आत्मसाक्षात्कार और उसके साधन !
Self Realization and You-

कर्म का मार्ग राजा जनक का मार्ग है ,जोग भोग मह राखा गोई।
भक्ति का मार्ग साकार ईश्वर से प्रेम है ,स्वामी ,सखा ,प्रेमी ,प्रेमिका के रूप में ।
प्रेम का मार्ग भी कठिन ही है ,यह तो मारग प्रेम का खाला का घर नाहिं.
सो कोई सरलतम मार्ग चाहिए ,खास कर कलयुग में । नम जप साधना यही मार्ग है । कोई नाम किसी देवता ,ईश्वर का , किसी धर्म में अथवा कोई छोटा सा मंत्र ,ईश्वर ,खुदा ,गाद ले लीजिये और उसे बार बार , बार बार दोहराइए --भाव कुभाव अनख आलसहूँ। नाम जपत मंगल दिसी दसहूँ **और उल्टा नाम जपत जग जाना। वाल्मिक भये ब्रह्म समाना॥ **नाम जप का न कोई नियम न समय न योग्यता न गुरु न गोसाईं न श्रद्धा न विश्वाश ,एक दम यांत्रिक ।
कर्म सिद्धांत के अनुसार फल मिलेगा । देवरहा बाबा कहते हैं ,राम का नाम लेते रहो तो जैसे दो लकडियों के रगड़ने से आग पैदा हो जाती है उसी प्रकार ईश्वर का साक्षात्कार हो जाएगा ,इसमे कोई संदेह नही है (विश्वाश की आवश्यकता नहीं है )
कबीर ,तुलसी ,सूर रजनीश ,गाँधी और महेश योगी अदि अन्य अन्य इस मत के साधक ,समर्थक और सफल सिद्धि प्राप्तकर्ता हुए हैं । आप भी अपनाकर देख लीजिये ,जितना काम उतना दाम । मन से बेमन से ,लीजिये एक नाम कोई भी अपने प्रभु का और हो जाइये निश्चिंत ।
-डॉ. पाठक की कलम से !
8AE686B985
ReplyDeletehacker arıyorum
hacker kirala
tütün dünyası
hacker bulma
hacker kirala