सोफ़िया हयात फिर सुर्खियों में ! कराया हॉट फोटोशूट.




ताजा मिली खबरों के अनुसार, हॉलीवुड हेरोइन सोफ़िया हयात एक बार फिरसे सुर्खियों में है. इसके कुछ दिन पहले ही सोफ़िया एक बार और सुर्खियों में थी जब राखी सावंत ने उनका सोशल नेटवर्किंग साइट पर मजाक बनाया था. हलाकि इस बार सोफ़िया उससे भी ज्यादा हॉट अवतार में नाज़ आई

आजकल वो अपनी एक नई आनेवाली हॉट  फिल्म को प्रमोट करने में दिलो जान से लगी हुई है.

उनकी आने वाली फिल्म "सिक्स एक्स " के लिए उन्होंने अभी अभी एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है और वो इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
खैर जो भी है, उसने चाहने वाले तो हमेशा उनसे खुश ही रहेंगे जब तक वो ऐसे पब्लिक स्टंट करती रहेंगी . याद रहे की अभी पूरा एक साल भी नहीं हुआ है उनको नन बने हुए, और वो फिरसे अपनी पुरानी राह पर वापिस जा रही है.


 (Pic source: Insta)

2 comments:

Powered by Blogger.