Disha Vakani aka Dayaben of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah is Pregnant
 |
Dayaben of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah |
हिंदी कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से टीवी की प्यारी भाभी जेठा भाई की पत्नी का किरदार निभाने वाली दया बेन यानी दिशा वकानी आजकल इस शो में दिख क्यों नहीं रही हैं. आपको बता दे की मीडिया में आई खबरों के अनुसार दिशा वकानी प्रेग्नेंट हैं. जी हा, दिशा कुछ समय से शूटिंग पर नहीं आ रही थीं और इसी के चलते उनकी कमी सीरियल के सभी लोगो को महसूस होने लगी थी. यही कुछ समय पहले इसकी शादी भी एक बिजनेसमैन के साथ हुई थी और अब खबरें हैं कि दिशा प्रेग्नेंट हैं.
 |
Dayaben with her husband |
बता दे की दिशा वकानी ने बीते साल ही चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी की थी और अगर वे सही में प्रेग्नेंट है तो उनका ये यह पहला बच्चा होगा.
दया भाभी यानी दिशा ने अपने करियर में बहुत सारे शो किए हैं. टीवी शो में काम करने के अलावा वे फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं. दिशा वकानी ने देवदास, जोधा अकबर और लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था और सायद आगे भी वे अपनी इस खूबी से दर्शको का मनोरंजन करती रहेंगी. दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल से खूब नाम कमाया है. उन्हें इसी टीवी शो की वजह से दया बेन के तौर पर पहचान मिली. इस शो में उनका किरदार और बोलने का एक खास तरीका ही लोगों को उनका फैन बनाता है.
E8BA93EC15
ReplyDeletetakipçi satın al
Lodyo.com Güvenilir mi
En Güvenilir Kiralık-Kasa Hangi Bankada
Takipçi Fiyatları
Aşk Acısı Ne Kadar Sürer
0CE5EBBC72
ReplyDeletekiralık hacker
hacker arıyorum
belek
kadriye
serik