eleavers.com

जाने जीएसटी के बाद क्या क्या होगा सस्ता

What will get cheaper after GST

What will get cheaper after GST
What will get cheaper after GST
आप सभी को पता ही होगा की १ जुलाईो से जीएसटी हमारे पूरे देश में लागू हो चूका है और इस बात को लेकर देश में अलग अलग तरह की बाते सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प के जरिए फैलाई जा रही है जो की गलत है. कोई इसे देश की एक सोची समझी चाल बता रहा है तो कोई इसे एक बहुत ही अहम् फैसला मान रहा है. जो भाई है, देश में जीएसटी को लेकर तरह तरह के अनुमान लगाए जा रहे है.

आइये आज हम आपको बताते है की जीएसटी क्या है और इससे देश पर क्या असर होगा और जीएसटी से क्या क्या सस्ता होगा.

जीएसटी का मतलब गुड्स एबं सर्विस टैक्स है. इसका मतलब अभी एक ही टैक्स पूरे देश में लगाया जायेगा. जीएसटी आने के बाद ये सभी चीजे सस्ती होने का अनुमान है. जीएसटी में मीट, दूध दही, ताज़ा सब्जियां, शहद, प्रसाद, कुमकुम, बिंदी और पापड़ जैसी चीजों को जीएसटी दायरे से बाहर रखा गया है। जीएसटी के बाद प्रोसेस्ड फूड, कनफेक्शनरी उत्पाद और आइसक्रीम पर टैक्स की दर 18 फीसदी होगी जो पहले 22 फीसदी थी. फुटवियर पर 5 पर्सेंट जीएसटी, जबकि पहले 500 रुपये तक के चप्पल जूतों पर 9.5 फीसदी लगता था। 1000 रुपये से कम कीमत के रेडिमेड कपड़ों पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं होगा। इकॉनमी क्लास में विमान यात्रा पहले से सस्ती हो जाएगी। इकनॉमी श्रेणी के किराये के लिए जीएसटी दर पांच फीसदी तय की गई है और अभी यह छह फीसदी है। स्मार्टफोन भी सस्ता हो जाएगा। इन पर अभी 13.5 फीसदी टैक्स लगता है। इन पर 12 फीसदी कर लगाने का प्रस्ताव है। जीएसटी के तहत उबर और ओला जैसी एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों से टैक्सी की बुकिंग करना सस्ता हो जाएगा। जीएसटी में दवाइयों की कीमतें भी घटेंगी क्योंकि इन पर अभी 14 प्रतिशत टैक्स लग रहा है जो घटकर 12 प्रतिशत रह जाएगा। हेयर ऑयल और साबुन भी होगा सस्ता। जीएसटी आने के बाद कोयला सस्ता हो जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.