eleavers.com

जाने कौन है दुनिया के 10 सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी और उनकी कमाई

World's 10 richest football players and their earnings

World's 10 richest football players
World's 10 richest football players
फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो लगभग हर देश में किसी न किसी रूप से खेला जाता है. हमारे भारत में भले ही प्रमुखता क्रिकेट को मिलती है, मगर अब फुटबॉल को भी लोग देखने और समझने लगे है.
Bhaichung Bhutia and Sunil Chettri
Bhaichung Bhutia and Sunil Chettri

आपको बता दे की भले ही हमारे देश की फुटबॉल टीम इतनी फेमस नहीं है, मगर हमारे टीम के प्लयेर्स बहुत शानदार है खासकर सुनील छेत्री जो युवा फुटबॉलरों के लिए सबसे बड़े आदर्श और बेहतरीन एक लीडर के रूप में जाने जाते है. बता दे की फुटबॉल में गोल दागने में सुनील छेत्री ने अभी लियोनेल मेसी की बराबरी कर ली है, और अब वे ऐक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए है. हलाकि कमाई के मामले में हमरी इंडियन टीम अभी भी बहुत पीछे है, मगर अब समय बदल रहा है.

तो आज हम आपको विश्व के कुछ ऐसे फुटबॉल खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जो कमाई के मामले में झंडे गाड़ रहे है. ये सभी खिलाड़ी सिर्फ खेल के ही मैदान में सफल नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी उतने ही सफल हैं. फुटबॉलर्स के पास खेल के अलावा और भी कई ऐसे तरीके होते है जिनसे वह पैसे कमाते हैं.
Neymar Messi Ronaldo
Neymar, Messi and Ronaldo
ज्यादातर लोग फुटबॉल का नाम आते ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मैसी को याद करते है, पर आपको बता दे की उनके अलावा भी और ऐसे प्लेयर्स है जो इस लिस्ट में है. तो आइये बताते हैं ऐसे टॉप 10 फुटबॉलर्स जो कमाई के मामले में हमेशा शीर्ष पर रहे.
  1. डेविड बेकहम $450 मिलियन (लगभग 2906 करोड़ रुपये)
  2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो $400 मिलियन (लगभग 2584 करोड़ रुपये)
  3. लियोनल मैसी $295 मिलियन (लगभग 1905 करोड़ रुपये)
  4. डेव वेहलान $210 मिलियन (लगभग 1356 करोड़ रुपये)
  5. नेमार $190 मिलियन (लगभग 1227 करोड़ रुपये)
  6. गैरेथ बेल $165 मिलियन (लगभग 1065 करोड़ रुपये)
  7. ज़लातान इब्राहिमोविच $160 मिलियन (लगभग 1033 करोड़ रुपये)
  8. वेन रूनी $128 मिलियन (लगभग 826 करोड़ रुपये)
  9. एज़ेक्विएल लावेज़ी $94 मिलियन (लगभग 607 करोड़ रुपये)
  10. एंड्रेस इनिएस्ता $90 मिलियन (लगभग 581 करोड़ रुपये)

No comments

Powered by Blogger.