eleavers.com

भारत के राष्ट्रपतियों के बारे में अनसुने दिलचस्प तथ्य

Interesting and Unknown facts about Indian Presidents


Interesting and Unknown facts about Indian Presidents
Interesting and Unknown facts about Indian Presidents
अभी भारत में राष्ट्रपति चुनाव बहुत ही जोर शोर से चल रहे है और लोग भी इस बार बहुत गहरी दिलचस्पी ले रहे है. तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे तथ्य तो शायद पहले कभी आपने सुने हो. अगर आपको ये लेख पसंद आये तो शेयर और फॉलो करना ना भूले. तो पेश है कुछ अनसुने दिलचस्प तथ्य.

1 राष्ट्रपति भवन को पहले विक्टोरिया पैलेस के नाम से जाना जाता था. विक्टोरिया हॉउस का नाम राष्ट्रपति भवन डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने रखा था जब वो भारत के पहले राष्ट्रपति बनाये गए थे.

2 अभी तक राष्ट्रपति कार्यालय में केवल दो राष्ट्रपति है जिनकी मृत्यु हुई है, जाकिर हुसैन सं 1969 और फखरुद्दीन अली अहमद 1977

3 यदि राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष पद के पद खाली हैं, तो भारत का मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है. यह स्थिति 1969 में हुई जब मुख्य न्यायाधीश एम हिदायताल्ला को भारत के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया था.

4 प्रतिभा देवीसिंह पाटिल भारत की पहली और एकमात्र महिला राष्ट्रपति है.

5 भारत के राष्ट्रपति को उनके पूरे कार्यकाल के दौरान किसी भी प्रकार कि आपराधिक कार्यवाही से पूर्ण प्रतिरक्षा प्राप्त है.

6 डॉ. एपीजे अब्दुल कलम हमारे देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति थे जो साइंटिस्ट थे.

7 डॉ. राजेंद्र प्रसाद एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो बार राष्ट्रपति पद सम्हाला था.

8 भारत में राष्ट्रपति पद का चुनाव दूसरे देशो कि अपेछा अलग तरीके से होता है. यहाँ जनता चुनाव ना करके एक विशेष इलेक्टोरल टीम करती है.

No comments

Powered by Blogger.